लक्ष्य - व्यास पीठ और शासन तंत्र का शोधन व म्लेच्छों से पूर्ण मुक्ति। हिंदुत्व की आड़ में फर्जी ह

सनातन के पांच आधार स्तंभ

 सनातन के पांच आधार स्तंभ #गाय_गंगा_गीता_गायत्री_और_गुरुकुल। इन सब पर कितना काम हुआ?जरा अपनी अंतरात्मा से पूछना! या इनमें से किसी एक पर भी कुछ काम हुआ हो तो जरूर बताना। जब नींव ही मजबूत नहीं किया है तो बिना मजबूत नींव के सनातन का भवन इस पर कैसे बनाओगे?


हिंदुत्व के भ्रमित ज्ञानियों ! कितना भी अनाप-सनाप अनर्गल और अनर्थ बातें लिखकर समाज को बरगला लो पर अब झूठे, असत्य और फर्जी वास्तविकता का अंत तय हैं। 

इतिहास याद रखेगा! कि एक नपुंसक समाज सत्ता प्राप्त करके        भी ग्यारह साल बतोलेबाजी मे गुजार दिया। पर याद रखो! अब मानव जाति के पास मात्र 6 साल और बचे है और जाने या अनजाने हर किसी के कर्म और कुकर्म का हिसाब होने जा रहा है।

तुमने वास्तविक समस्याओं से समाज को गुमराह कर उन समस्याओं को प्रस्तुत किया जिनके समाधान होने पर समाज का कोई अधिक भला नहीं होने वाला था। मूल समस्याओं पर मौन रहे।


सनातन के पांच आधार स्तंभ को ही तुमने समाज की नजरों से ओझल कर दिया और हिंदुत्व की नौटंकी परोसकर समाज से जो तालियां बटोर रहे हो उसका बड़ा भारी दंड तुम्हें ईश्वर देने जा रहा है।


पारंपरिक संत महात्माओं को गालियां देकर राजनीतिक चरण चाटुकार बाबाओं की जय जयकार करके कब तक हिंदुत्व का झंडा बुलंद करोगे आज ना कल तो इसे ढहना ही है। और हमें ये भी पता हैं जब तुम्हारा पतन होगा तो अपने राजनीतिक आकाओं और बाबाओं को दोष न देकर परंपरा प्राप्त आचार्य और सर्वोच्च धर्मगुरुओं को दोष दोगे।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.